जबलपुरमध्य प्रदेश
कोतवाली में लूट से हड़कंप : लिफ्ट मांगकर अड़ाया चाकू, बाइक सवार से लूटे गहने और पर्स
जबलपुर, यशभारत। कोतवाली के पारिजाद बिल्डिंग के पास दो लुटेरों ने पहले तो बाइक सवार से लिफ्ट मांगी और चाकू अड़ाकर पर्स और सोने की झुमकी लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है। तो वहीं लूटकांड के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि रुप सिंह चौहान ने बताया कि वह महिन्द्रा फायनेंस कंपनी में काम करता है। देर रात पार्टी कर घर लौट रहा था तभी रानीताल के पास दो युवक मिले और उससे पारिजाद बिल्डिंग तक लिफ्ट मांगी। जब वह दोनों को पारिजाद तक छोड़कर जाने लगा तो आरोपियों ने चाकू अड़ाया और उसके पास रखा पर्स और जेवरात लेकर फरार हो गए। पुलिस आरोपियों का सरगर्मी से पता लगा रही है।