जबलपुरमध्य प्रदेश
कोतवाली में भालू ने साथी के साथ मिलकर मारा चाकू : 1 हजार रुपये ना देना पीडि़त को पड़ा भारी
जबलपुर, यशभारत। कोतवाली के चेरीताल में देर रात एक हजार रुपये की वसूली करने दो युवकों ने पहले तो पीडि़त से जमकर गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दी। जब पीडि़त ने विरोध किया तो चाकू से ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि छोटू अहिरवार 23 वर्ष निवासी चेरीताल ने बताया कि देर रात वह घर के बाहर खड़ा था तभी पड़ोस का गोला केवट एवं भोलू केवट आये और शराब पीने के लिये 1 हजार रूपये मांगने लगे। उसने रूपये देने से मना किया तो रुपयों के लिए झूमाझटकी करने लगा । इसी दौरान मौका देखकर भोलू केवट ने चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।