कोतवाली पुलिस ने जब्त की 25 पेटी शराब, उमरियापान से कटनी लाई गई थी शराब, संत नगर में गाड़ी खड़ी कर भागा चालक


कटनी, यशभारत। शराब का नया ठेका लागू होने के बाद से ही आसपास के क्षेत्र से सस्ती शराब कटनी में लाकर बेचने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई किए जाने के बाद भी कतिपय शराब ठेकेदारों के हौसले बुलंद हैं और वह खुलेआम कभी दिन में तो कभी रात में वाहनों में पेटियों में भरकर शराब कटनी ला रहे हैं और यहां अवैध रूप से संचालित पेकारियों तक पहुंचा रहे हैं। ऐसी ही एक कार्यवाही आज दोपहर कोतवाली पुलिस ने संत नगर क्षेत्र में की। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि इनोवा गाड़ी क्रमांक एमपी 21 बिब0644 में करीब 25 बेटी शराब उमरिया पान से कटनी लाई गई और यहां स्मगलिंग किए जाने की तैयारी की रही थी, इसके पहले ही मुखबिरों की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने संत नगर क्षेत्र में जाकर इनोवा गाड़ी को जप्त किया, हालांकि पुलिस के पहुंचने के पहले ही इनोवा गाड़ी का चालक इनोवा को लॉक करके भागने में सफल हो गया था। पुलिस ने गाड़ी को जप्त करते हुए थाने लाई एवं गाड़ी को खुलवाकर उसमें से 25 पेटी अवैध शराब जप्त की है। जिसमें देसी एवं विदेशी दोनों शराब शामिल हैं। जब्त शराब की कीमत करीब दी लाख रुपये आंकी गई है। कोतवाली पुलिस द्वारा के संबंध में अहमदनगर निवासी किसी रिज़वान अहमद के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जा रही है।
कार में लगा पुलिस का स्टीकर
जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा जप्त की गई इनोवा गाड़ी में पुलिस का स्टीकर लगा होने से हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। बताया जाता है कि करीब 2 साल पहले यह गाड़ी किसी पुलिस आरक्षक के नाम पर थी जिसने इसे बेच दिया था लेकिन जिस व्यक्ति ने इस इनोवा गाड़ी को खरीदा था उसने इस गाड़ी से आज तक पुलिस का स्टीकर अलग नहीं किया। जिससे नाकों से इस गाड़ी को निकालने में भी आसानी हुई।







