जबलपुरमध्य प्रदेश

कॉम्बिंग गस्त : 487 वारंटी, फ रार 14 आरोपियों को चाकू, बका और अवैध शराब के साथ दबोचा

जबलपुर, यशभारत। अपराधों पर अंकुश लगाने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी के आदेश पर देर रात से अलसुबह तक पुलिस अधिकारियों ने कॉम्बिंग गस्त कर487 वारंटी तथा मामलों में फरार 14 आरोपी एवं 4 आरोपियों को चाकू, बका तथा अवैध शराब के साथ दबोच लिया। जिसके बाद से शहर में आरोपियों के बीच पुलिस का खौफ देखा जा रहा है।

72d8cf08 89ed 4daf a138 cdc691c8362d

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी के आदेशानुसार अपराधों की रोकथाम हेतु आज रात 12 बजे से प्रात: 5 बजे तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमती प्रियंका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेन्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों,एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा कॉम्बिग गस्त की गयी।

टीमों ने दिखाई मुस्तैदी
कॉम्बिग गस्त के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फ रार आरोपियों की गिरफ्तारी करने प्रत्येक थाने में 3 से 4 टीमें बनाई गई। एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे एवं अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक,सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे। टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान 119 गैर म्यादी एवं 193 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया तथा 175 जमानती वारंट तामील किए गए, वहीं गश्त के दौरान मामलों में फ रार 14 आरोपियों को तथा 3 आरोपियों को अवैध हथियार चाकू ,बका के साथ एवं एक आरोपी को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button