कटनीमध्य प्रदेश

कैलवारा में दर्दनाक हादसा, दादा दादी के साथ पोते का करुण अंत, तेज रफ़्तार इनोवा ने मोटर सायकल को मारी टक्कर

कटनी। कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कैलवारा कला में आज सुबह लगभग 9 बजे नेशनल हाईवे पर सड़क पार करते समय इनोवा कार ने बाइक सवार दादा दादी और पोते को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों ही बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे का शिकार हुआ परिवार अमदरा थाना क्षेत्र के ग्राम नैनिया करौंदिया का निवासी बताया जा रहा है। तीनों ही बाइक सवार कटनी के ग्राम खोहरी में पारिवारिक संबंधियों के यहां कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। घटना की जानकारी लगते ही कुठला थाना पुलिस मौके पर पहुँच गयी। कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने घटना के सबंध में बताया अमदरा थाना क्षेत्र मे रहने बाले नेनिया करौंदिया निवासी 50 वर्षीय राजकुमार पटेल अपनी पत्नी 45 वर्षीय पुनिया बाई पटेल, एवं पोते 3 वर्षीय देव पटेल को लेकर कटनीके ग्राम खोहरी में अपनी बहन के यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे।
बाइक सवार तीनों लोग सड़क पार करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान दूसरी दिशा से तेज रफ्तार में जा रही इनोवा कार क्रमांक एमपी 17 सीबी 4972 के चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों ही बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में तीनों बाइक सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतको को पुलिस द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनका शव परीक्षण कराते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने टक्कर मारने वाले इनोवा कार को जप्त कर लिया है।Screenshot 20241007 143230 WhatsApp2 Screenshot 20241007 143221 WhatsApp2 Screenshot 20241007 143217 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button