कैंट आफिसर मैस में कर्नल ने लगाई फांसी : लखनऊ से परिजन रवाना, पत्नी भी है आर्मी में पदस्थ, सुसाइड नोट में लिखा सॉरी…सॉरी
- मामले की जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। थाना कैंट अंतर्गत आर्मी ऑफिसर मैस में अधेड़ कर्नल ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। मृतक की पत्नी भी आर्मी में ही पदस्थ है। कयास लगाए जा रहे है कि दोनेां में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ जिसके बाद अधेड़ ने मौत का रास्ता चुन लिया। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर, मृतक के परिजनों को सूचना दी है। जिसके बाद परिजन लखनऊ से जबलपुर पहुंच रहे है। वहीं घटना के बाद विभाग में भी हड़कंप की स्थिति है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि ऑफिसर मैस में कर्नल के पद पर पदस्थ अधेड़ ने फांसी लगा ली। सूचना के बाद पुलिस की टीम पहुंची, जहां शव कब्जे में लेकर पूछताछ की गई। जहां पता चला कि लखनऊ निवासी 45 वर्षीय निशिथ खन्ना ने देर रात फांसी लगा ली है। मृतक की पत्नी भी आर्मी में ही पदस्थ है। पुलिस ने शव पीएम हेतु भेजते हुए हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।
सकते में परिजन, जांच जारी
कर्नल की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को दी गई तो वह सकते में आ गए। जिसके बाद वह लखनऊ से जबलपुर पहुंच रहे है। वहीं घटना के बाद विभाग में भी सनसनी है। फिलहाल कर्नल द्वारा की गई आत्महत्या की ठोस वजह सामने नहीं आई है। लिहाजा पुलिस पड़ताल जारी है।
सुसाइड नोट में लिखा सॉरी…सॉरी
थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने बताया कि कर्नल की मौत के बाद पहुंची पुलिस को छानबीन के दौरान करीब पांच पेज का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें सॉरी….सॉरी लिखा हुआ है। अब परिजनों के आने के बाद ही खुलासा होगा कि आखिर कर्नल ने सुसाइट क्यों किया।
रांझी में रस्सी काटकर उतारा शव
वहीं रांझी में पुलिस को विकास सेन 24 वर्ष निवासी मड़ई ने सूचना दी कि उसके बड़े पिता केशव प्रसाद सेन का बेटा ब्रजेश सेन 30 वर्ष घर में खाना खाकर कमरे में गया, बड़े पिताजी घर में आये तो ब्रिजेश को बुलाने गये । जहां देखा कि ब्रिजेश सेन ने सीलींग फेन में रस्सी बांधकर फ ांसी लगा ली है। जिसे रस्सी काटकर फ ांसी से उतारा गया, फ ांसी लगा लेने से ब्रिजेश की मौत हो गयी है। सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।