मध्य प्रदेश

केन्द्रों में मनमानी, किसानों की बजाए व्यापारियों से हो रहा धान का उपार्जन, बड़वारा, स्लीमनाबाद, बहोरीबंद और ढीमखेड़ा में सबसे ज्यादा शिकायतें

किसान उपज बेचने परेशान तो समिति प्रबंधक व प्रभारी हो रहे मालामाल

कटनी, यशभारत। समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीदी अब अंतिम दौर पर है और यही वो समय है, जब केन्द्रों में मनमानी की खुली छूट मिल जाती है। यही कारण है कि अब किसानों की बजाए व्यापारियों की धान का उपार्जन गुपगुच तरीके से किया जा रहा है। जिले के बड़वारा, स्लीमनबाद, बहोरीबंद और ढीमखेड़ा तहसील क्षेत्रों से इस तरह की शिकायतें ज्यादा सामने आ रही है। भले ही जिले में 3 लाख 75 हजार 405 मीट्रिक टन धान का उपार्जन हो गया हो लेकिन इसके बावजूद किसान अभी भी अपनी उपज के उपार्जन के लिए परेशान है। प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद समिति प्रबंधकों और प्रभारियों की मनमानी जोरों पर चल है। किसान परेशान है तो समिति प्रबंधक और प्रभारी मालामाल हो रहे।

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

89 केन्द्रों में हो रही खरीदी

जिले में स्थापित किए गए 89 उपार्जन केन्द्रों में भारत सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए धान कॉमन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल तथा धान ग्रेड ए का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2320 रुपये प्रति क्विंटल पर 11 जनवरी तक 44 हजार 695 किसानों से 3 लाख 75 हजार 405 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है। इसमें से 2 लाख 67 हजार 741 मीट्रिक टन धान का गोदामों में परिवहन भी किया जा चुका है। वहीं जिले में अब तक 50 हजार 109 कृषकों द्वारा स्लॉट की बुकिंग की जा चुकी है तथा 2 लाख 37 हजार 837 मीट्रिक टन कृषकों के स्वीकृति पत्रक भी जारी किये जा चुके है। जबकि कृषकों को 402 करोड़ 93 लाख रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है।

बहोरीबंद तहसील में सबसे ज्यादा उपार्जन

जिले में अब तक हुए धान उपार्जन के मामले में तहसील बहोरीबंद निरंतर बढत बनाए हुए है। यहां पर सोमवार की स्थिति में अब तक 9494 किसानों से 82 हजार 602 मीट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर उपार्जित की जा चुकी है। जबकि दूसरे नंबर पर ढीमरखेड़ा तहसील द्वारा 7479 किसानों ने अब तक 54 हजार 339 मीट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर उपार्जित की गई है। इसके अलावा रीठी तहसील में सोमवार तक की स्थिति में 5508 किसानों से 52 हजार 633 मीट्रिक टन धान उपार्जित की गई है। वहीं ब?वारा तहसील में 5799 किसानों से 41 हजार 701 मीट्रिक टन और विजयराघवगढ़ तहसील के 4784 कृषकों से 38 हजार 433 मीट्रिक टन धान उपार्जित की जा चुकी है। इसी प्रकार कटनी एवं कटनी नगर तहसील तहसील के 3734 किसानों से 36 हजार 853 मीट्रिक टन तथा बरही तहसील के 4728 किसानों से 40 हजार 485 मीट्रिक टन के साथ ही स्लीमनाबाद तहसील के 3169 किसानों से 28 हजार 359 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है।
कलेक्टर के निर्देशों को हवा में उड़ा रहे समिति प्रभारी
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने धान उपार्जन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों को धान उपार्जन केन्द्रों में वर्तमान मौसम के चलते तिरपालए पन्नी, पानी निकासी की व्यवस्था सहित अन्य समस्त आवश्यक इंतजाम पुख्ता रखनें के निर्देश दिए है। इसके अलावा कलेक्टर श्री यादव द्वारा निरंतर उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण भी किया जाकर खरीदी केन्द्र प्रभारियों और इस कार्य से संबंधित सभी अधिकारियों को दो टूक लहजे मे निर्देशित किया है कि किसानों के हित से जुड़े मामले में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।Screenshot 20250114 155120 WhatsApp2 Screenshot 20250114 155117 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button