
जबलपुर, यशभारत। कृषि मंत्री कमल पटेल ने देश में गरीबी की देन कांग्रेस को बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी है। इसलिए नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना लेकर आई है। किसानों के हितों में हमेशा सरकार काम करती आ रही है। कृषि मंत्री ने यह बयान जबलपुर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए दिए। कृषि मंत्री ने पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती है कि पंचायत चुनाव है। 60 साल का इतिहास उठाकर देख लो कांग्रेस ने हमेशा ओबीसी वर्ग को छला है जो काम आज भी चल रहा है।
कृषि मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिया और भी बहुत से योजनाएं जो ओबीसी वर्ग के लिए संचालित हो रही है। एक सवाल के जवाब पर कृषि मंत्री ने दो टूक कहा कि किसानों के साथ धोखाधड़ी या फिर लूट करने वाले अधिकारी या फिर अन्य किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों को जेल भिजवाऊंगा।
किसानों के लिए ओपीडी खोली गई है समस्या लेकर पहुंचे
$कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की समस्या है तो वह प्रत्येक जिले में कृषि विज्ञान केंद्र में खुली ओपीडी में पहुंचे। इन ओपीडी में किसानों की प्रत्येक समस्या के लिए कृषि वैज्ञानिकों को बैठाया गया है। किसान यहां पर फसल खराब होने से लेकर किस तरह से बोनी करना है और कौन सा बीज इस्तेमाल करना है इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
खाद की कमी नहीं, सरकार उपलब्ध कराएगी
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में खाद की कमी नहीं है, किसानों को जब-जब खाद की जरूरत रहेेगी उन्हें उपलब्ध कराएंगे। खाद के नाम पर कालाबाजारी करने वाले दलालों को बख्शा नहीं जाएगा। किसानों का उचित और सस्ते दामों पर खाद उपलब्ध हो इसके लिए सरकार काम कर रही है। किसानों के खातों में सब्सिडी पहुंचाने काम भी तेजी से हो रहा है।