कृषि उपज मंडी में क्राइम ब्रांच की रेड : गरीबों का गेहूं बेंचकर हो गए मालामाल, गुजराल ट्रेडर्स पर चला कार्रवाई का डंडा, पकड़ा गया माल


जबलपुर, यशभारत। कृषि उपज मंडी स्थित गुजराल ट्रेडर्स पर आज क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान अधिकारी गरीबों के लिए दिए जाने वाले गेहूं को टे्रडर्स की दुकान में देखकर दंग रह गए। फिलहाल जांच जारी है। क्राइम ब्रांच पकड़े गए गेहूं के संबंध में पूछपाछ कर रही है।
संजीव अग्रवाल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अभी पता चला कि क्राइम ब्रांच ने गुजराल ट्रेडर्स पर रेड मारी है। भारी मात्रा में गेहूं बरामद किया है, जो गरीबों का है।
70-80 बोरी अभी तक हम दे चुके है
रेड के दौरान ट्रेडर्स को माल दे रहे रियाजुद्दीन ने बताया कि वह अभी तक करीब 70 से 80 बोरी माल दे चुका है। वहीं संजीव अग्रवाल ने बताया दलाल राशन दुकानों में गरीबों को मिलने वाले गेहूं को खरीदकर फिर एक_ा करते है और ट्रेडर्स के पास बेंच देते है जो बाद में मंडी में जाता है। मिले माल का मिलान करवा रहे है। पूरी जांच के बाद भी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा।