जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
कुम्भ मेले की भगदड़ में मृतको को जिला शहर कांग्रेस मोमबत्ती जलाकर देगी श्रद्धांजली
![कुम्भ मेले की भगदड़ में मृतको को जिला शहर कांग्रेस मोमबत्ती जलाकर देगी श्रद्धांजली 1 images 6](https://yashbharat.co.in/wp-content/uploads/2025/01/images-6-608x470.jpeg)
यश भारत (स्पेशल डेस्क)/ प्रयाग राज में चल रहे कुम्भ मेले में भगदड़ में मारे गए मृतको को जिला शहर कांग्रेस कमेटी सागर द्वारा 30 जनवरी की शाम 6 बजे गौर मूर्ति के समक्ष मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजली अर्पित की जाएगी।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रयागराज में मृतक हुए श्रद्धालुओं को सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की जाएगी। उन्होंने उक्त कार्यक्रम में समस्त नागरिक गण व कांग्रेसजनो को आमंत्रित किया है।