कुछ दिन पहले सपरिवार खाटू श्याम के दर्शन कर लौटा था मयंक, 21 अगस्त को मनाया था शुभ का जन्मदिन
कटनी, यशभारत। अपने मासूम बेटे की माउजर से जान लेकर खुदको खत्म कर लेने वाले मयंक अग्रहरि का परिवार कुछ दिन पहले ही राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटू श्याम जी के दर्शन कर वापस आया था। अब अचानक इस तरह की घटना सामने आने से कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं, जिसकी जांच पुलिस कर रही है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हडक़म्प मच गया है। बताया जाता है कि 21 अगस्त को ही मयंक ने अपने बच्चे का जन्मदिन मनाया था।
गौरतलब है कि नई बस्ती स्थित शहीद द्वार के पास आज सुबह उस समय हडक़म्प की स्थिति निर्मित हो गई, जब एक युवक ने अपने 4 वर्षीय पुत्र को माऊजर से गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि युवक के सिर पर खून सवार था, वह पत्नी की जान भी लेना चाह रहा था। पत्नी भागकर अपनी जान बचाई। इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों के मुताबिक गोली मारने की यह घटना कोतवाली अंतर्गत नई बस्ती सोंधिया गली में आज दोपहर हुई। बताया जा रहा है कि मृतक मयंक अग्रहरी स्टाम्प वेंडर का काम करता था। किसी बात को लेकर आज सुबह पति पत्नी के बीच आपसी विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आक्रोश में आकर मयंक ने अपने मासूम पुत्र शुभ अग्रहरी को माऊजर से सबसे पहले गोली मारी। इसके बाद उसने पत्नी मांडवी पर भी फायर किया, लेकिन गोली बाजू से निकल गई। पत्नी ने बदहवासी की हालत में भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इसी दौरान फर्श पर गिरने की वजह से उसे हल्की चोट आने पर जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बच्चे को गोली मारने के बाद मयंक ऊपर वाले कमरे में चला गया और अंदर से कमरा बंद कर खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। गोली की आवाज से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई7 सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं कोतवाली टीआई आशीष शर्मा स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस घटना के पीछे क्या कारण रहे, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
इनका कहना है
यह घटना कैसे और किन परिस्थितियों से हुई, इसके बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। मृतक ने जिस बंदूक से गोली चलाई, वह देशी माऊजर है और उसका लायसेंस भी नहीं है। उसके पास यह माऊजर कहां से आया, इसकी भी जांच की जा रही है। -डॉ. संतोष डेहरिया, एएसपी
एफएसएल की टीम पहुंची
एएसपी डॉ. संतोष डेहरिया ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके का मुआयना किया गया है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने यहां पहुंचकर जांच पड़ताल की है और जबलपुर से एफएसएल की टीम भी आ रही है। मौके पर पुलिस बल तैनात है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।जांच के बाद ही कारणों का खुलासा होगा।