जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

                कुंभ मेले में मृतको की आत्मशांति हेतु जिला शहर कांग्रेस कमेटी सागर द्वारा केंडिल मार्च निकाला व मौन श्रद्धांजली दी                     

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ प्रयागराज में चल रहे कुम्भ मेले में भगदड़ में मारे गए मृतको को जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि मार्च निकालकर व गौरमूर्ति के समक्ष मोमबत्ती जलाकर मृतकों को मौन श्रद्धांजली अर्पित की।

इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष पचौरी ने कहा कि कुंभ मेले के दौरान योगी-मोदी सरकार की बद इंतजामी के चलते प्रयागराज में श्रद्धालुओं को दर्दनाक हादसे का सामना करना पड़ा है जिसमें अनगिनत जानें चली गई हैं। यह मृतको के परिवार पर कठिन विपदा का समय है। हमारे सभी कांग्रेसजन उन परिजनों के प्रति सांत्वना रखते हैँ। उन्होंने कहा कि कुंभ में जाने वाले श्रद्धालु भीड़भाड़ से बचे।जो घायल हुए हैँ उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण डाँ आनंद अहिरवार, पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रदेश महासचिव रेखा चौधरी, अमित राम जी दुबे, डाँ संदीप सबलोक, वरिष्ठ नेता पुरषोत्तम मुन्ना चौबे, प्रवक्तागण आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई, सागर साहू, सेवादल शहर अध्यक्ष सिन्टू कटारे, सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष महेश जाटव, शाहरुख़ खान, जितेंद्र रोहण, शैलेन्द्र तोमर, दीनदयाल तिवारी, जमना प्रसाद सोनी, कमलेश तिवारी, ब्लॉक अध्यक्षगण प्रेम नारायण विश्वकर्मा, योगराज कोरी, समीर खान, लीलाधर सूर्यवंशी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, रेखा सोनी, पार्षद ऋचा सिंह, महेश अहिरवार, दामोदर कोरी, नीलेश अहिरवार, कुंजी लड़िया, आनंद हेला, उपेंद्र दुबे, साजिद राइन, अरविन्द ठाकुर, बंटी कोरी, दीपू कोरी, भूरे खटीक, अर्चना कन्नौजिया, वीरू चौधरी सहित समस्त कांग्रेसजन एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।

उपस्थित जनो ने प्रयागराज कुंभ में मारे गए मृतको को को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मशांति की प्रार्थना की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button