कुंडम हत्याकांड का खुलासा: कमाई के सारे पैसे खर्च करना मौत का कारण बना पत्नी-साढू सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर, यशभारत। कुंडम के काराघाट और खैरी मड़ई कला के बीच रोड पर हत्या कर फेंके गए ओमप्रकाश यादव (37) की हत्या का पुलिस ने बुधवार 17 नवंबर को खुलासा कर लिया। उसकी हत्या रोड से 500 मीटर दूर रामा यादव के खेत में किया गया था। हत्या में शामिल आरोपियों को कुंडम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने मर्डर को एक्सीडेंट दशाने के लिए रोड पर फेंकने की बात स्वीकार की है। मृतक पत्नी को प्रताडि़त करता था, यहीं मौत की अहम वजह बन गयी और सास ने मौत का प्लान बनाकर, वारदात को अंजाम दिलवाया।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस अंधी हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि प्रकरण में छह आरोपियों पत्नी, सास, साढू व जेठ सास रत्नी बाई, ओम बाई , सरोज बाई, राजेंद्र कुमार, बंटी पटेल व सत्यम पटेल आरोपी है, जिसमें से बंटी फरार है, वहीं पांच गिरफ्तार है।
मृतक ओमप्रकाश पटेल शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता था। वह सारी कमाई खुद खर्च कर देता था। पत्नी और ससुराल में खर्च के लिए एक भी रुपए नहीं देता था।
शराब पिलाने बहाने ले गए थे
पत्नी सहित ससुराल वालों ने परेशान होकर हत्या की साजिश रची थी। साजिश के तहत साढ़ू राजेंद्र, बंटी व सत्यम ओमप्रकाश को घटनास्थल पर शराब पीने के बहाने ले गए थे। वहां नशे में होने पर ओमप्रकाश के सिर, चेहरे व कनपटी पर चोट पहुंचा कर मार डाला था। फिर लाश को रोड पर डाल दिया था, जिससे यह एक्सीडेंट लगे।
सिम निकालकर फेंक दी गई
आरोपियों ने हत्या के बाद ओमप्रकाश के मोबाइल का सिम निकाल कर फेंक दिया था। जबकि मोबाइल उठा ले गए थे। पुलिस ने मौके से स्क्वॉड और एफएसएल टीम की मदद से एक मोबाइल का कवर, एक सिमकाडज़्, पास ही भाजीबड़ा का टुकड़ा, नमकीन के दो पैकिट, तीन प्लास्टिक के गिलास जब्त किए थे। वहीं घटनास्थल से रोड तक खून के टपकने के निशान भी मिले थे। ओमप्रकाश यादव के चप्पल और अंगूठे का हिस्सा छिला हुआ था, इससे भी साफ था कि उसे घसीट कर रोड पर डाला गया था। एसपी के निर्देश पर एएसपी संजय अग्रवाल, डीएसपी अपूर्वा किलेदार और कुंडम थाने की टीम इस मामले की जांच में लगी थी।