जबलपुरमध्य प्रदेश
कुंडम में 10 साल पहले युवती के साथ बनाए संबंध : दैहिक शोषण कर, करता रहा वायदे, नहीं की शादी
मामला दर्ज , जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। कुंडम में दुराचार का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जिसमें आरोपी युवक ने दस वर्ष पहले युवती के साथ पहली बार दुराचार किया था, उसके बाद प्रेमजाल में फांसकर लगातार दैहिक शोषण करता रहा। लेकिन जब शादी की बात आई तो आरोपी साफ मुकर गया। जिसके बाद पीडि़ता ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की।
जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि करीब 10 साल पहले जब वह 17 वर्ष की थी, तब उसके गांव में रहने वाले संतोष उद्दे ने जबरदस्ती उसके साथ रेप किया था। इसके बाद उसे धमकी देकर शांत करा दिया था और शादी करने की बात कही थी। लेकिन फिर शादी नहीं की। पुलिस आरोपी को तलाश करने में जुटी है।