कुंडम में रोड क्रॉस कर रही महिला को बेलगाम बस ने मारी टक्कर : मौत
बस में बैठी एक महिला यात्री घायल, बस चालक को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया, क्षेत्र में हड़कंप
जबलपुर, यशभारत। कुंडम थाना अंतर्गत महगवां पुलिया के पास आज गुरुवार को एक बेलगाम बस ने रोड क्रॉस कर रही महिला को सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान महिला रोड से छिटककर दूर जा गिरी। जिसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, आरोपी बस चालक को अभिरक्षा में ले लिया है। घटना में बस में बैठी एक महिला यात्री भी घायल हुई है। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
कुंडम थाना प्रभारी प्रताप सिंग मरकाम ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बस क्रमांक एमपी 20 बीए 0528 चौरई से जबलपुर आ रही थी। महगवां पुलिया के पास एक महिला दौड़ते हुए रोड क्रॉस कर रही थी। उसी दौरान बस ने महिला को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतिका की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो सकी है। आरोपी बस चालक को अभिरक्षा में ले लिया है। इस घटना के दौरान बस में बैठी एक महिला यात्री को
भी चोटे आई हैं।
सीएम का काफिला लेकर आ रही थी बस
सीएम की जबलपुर में आज सभा है। जिसमें ही सम्मिलित होने के लिए काफिला लेकर बस जबलपुर आ रही थी। उसी दौरान यह हादसा हो गया। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।