कुंडम में युवक की हत्या कर तालाब में फेंका शव ? : निमंत्रण पर गया था फिर नहीं लौटा घर, उतराती मिली लाश
पुलिस हर एंगल से कर रही मामले की जांच, क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर, यशभारत। कुंडम के ग्राम सलैया में एक युवक का शव तालाब में उतराता हुआ मिला। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि युवक की हत्या कर, शव तालाब में फेंका गया है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
कुंडम थाना प्रभारी प्रताप सिंग मरकाम ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गंगाराम मार्को पिता दशई मार्को 40 साल सलैया ग्राम का निवासी है। जिसका शव तालाब में उतराता हुआ मिला, पास में ही युवक के कपड़े मिले है, जिन्हें जब्त किया गया है।
रात में नहीं लौटा घर
पति गंगाराम आमंत्रण में गांव में ही गया था। जो घर नहीं लौटा। जिसके बाद पत्नी अपने पति की खोजबीन करती रही। लेकिन कहीं भी पति नहीं मिला। जिसके बाद तलाश करते हुए पत्नी को गंगाराम का शव तालाब में उतराता हुआ मिला। जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।
इन्होंने कहा-
तालाब में उतराता हुआ शव मिला है। बयानों में लोगों ने हत्या का शक जाहिर किया है। फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पस्ट हो सकती है। पड़ताल जारी है।
प्रताप सिंग मरकाम, थाना प्रभारी कुंडम