कुंडम में कुंए में उतराते हुए मिला अधेड़ का शव : मर्डर की आशंका
पीएम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी स्थिति स्पस्ट

जबलपुर, यशभारत। थाना कुण्डम के खेत में आज गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अधेड़ का शव रोड किनारे लगे खेत के किए में उतराते हुए मिला। मृतक के बेटे ने बताया कि अधेड़ शराब का आदी था और हमेशा ही घर से गायब हो जाते थे। लेकिन बाद में आ जाते थे। मौत की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि अधेड़ की हत्या कर, शव कुए में फेंक दिया गया है। अब पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पस्ट हो सकेगी।
जानकारी अनुसार ऋ षभ कुशवाहा 25 वर्ष निवासी ग्राम कुण्डम ने पुलिस को बताया कि पिता शांतनू कुशवाहा 55 वर्ष खाकर घर से खेत जाने कहकर गये थे जेा रात में वापस नहीं आये । जिनकी तलाश आसपास के गांव में की थी । पिता अधिक शराब पीकर घर से बिना बताये कहीं भी चले जाते थे तथा हमेशा की तरह ही 3 या 4 दिन बाद वापस घर आ जाते थे। पीडि़त बेटे ने बताया कि एक्सीडेण्ट होने के कारण एक पैर ही कम काम करता था,लाठी का सहारा लेकर चलते थे, सुवह वह खेत में सिचाई करने के लिये गया था। कुंए में जाकर देखा तो उसके पिता का शव पानी में उतराते हुये दिखा।