कुंडम में करंट से मजदूर की मौत : गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

जबलपुर, यशभारत। कुण्डम के मझगांव में खेत में सिंचाई के दौरान नंगे तार से चिपके मजदूर की मौत के बाद पुलिस ने जांच के बाद आरेापी के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को संतलाल ककोटिया 36 वर्ष निवासी मझगांव ने बताया था कि वह खेती करता है । खेत में महानदी के किनारे कुंए से मोटर के द्वारा सिंचाई कर रहा था । तभी शोर सुनकर पहुंचा तो देखा कि जोरसिंह उद्दे 40 वर्ष पानी की मोटर में लगे बिजली के तार में करंट लग जाने के कारण जमीन पर गिरा हुआ था जिसके हाथ में बिजली का तार चिपका था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कामय जब पड़ताल की तो विद्युत विभाग की जांच के दौरान पाया गया कि संतलाल गोटिया द्वारा मगनू गौड़ का खेत अधिया पर लिया गया था। जहां संतलाल द्वारा अवैध विद्युत कनेक्शन कर सिंचाई की जाती थी। घटना के दौरान जोर सिंह को सिंचाई के लिए साथ ले गया। इस दौरान सिंचाई के लिए नंगे तार से अवैध कनैक्शन जोर सिंह से करवाया तथा सिंचाई हेतु मोटर कुएं पर रखकर सिंचाई करवा रहा था । जांच के बाद संतलाल गोटिया के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।