जबलपुरमध्य प्रदेश

किसान के साथ धोखाधड़ी: पटवारी को पुरानी बही देकर बनवाई नई बही, दो आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर, यशभारत। गोसलपुर थाने में किसान के साथ जमीन की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। किसान के नाम पर पटवारी से नई बही बनवाई गई और प्लाटिंग शुरू कर दी गई है। इसकी जानकारी जब किसान तक पहुंची तो उसके होश उड़ गए उसने मौके पर जाकर देखा तो उसकी बेशकीमती जमीन पर प्लाटिंग की जा रही थी। किसान ने इसकी शिकायत गोसलपुर थाने में की। शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी गोसलपुर संजय भलावी ने बताया कि अरविन्द व्यौहार 59 वर्ष निवासी साउथ सिविल लाईन जबलपुर ने लिखित शिकायत की कि वह कृषक है। उसकी कृषि भूमि खसरा नम्बर 1 पटवारी हल्का नम्बर 22 रकवा 5.32 है जो ग्राम हृदयनगर में स्थित है कुछ दिन पूर्व उसे ग्रामीणजनों ने बताया कि कुछ गलत लोगों द्वारा उसकी कृषि भ्ूामि को फर्जी तरीके से विक्रय करने की कोशिश की जा रही है। उसके द्वारा पटवारी सुखचैन पटैल से सम्पर्क किया जिसने उसे जानकारी दी कि ग्राम हृदयनगर निवासी मिलन यादव आपका नाम लेकर मुझसे उक्त जमीन की नई बही बनाकर ले गया है

तथा पुरानी बही जमा कर गया है, जबकि उसने मिलन यादव को कभी बही बनाने को नहीं कहा न ही वह मिलन यादव को व्यक्तिगत रूप से जानता है। बाद में उसे जानकारी मिली कि उसकी उक्त भूमि का फर्जी तरीके से एग्रीमेंट कर राजेश कुमार पटेल निवासी बम्हनौदा पनागर को विक्रय करने की आपराधिक कोशिश करते हुये पैसों का लेनदेन किया गया है जो कि पूर्णत: अवेैध है जो उसकी बिना अनुमति के किया गया है।

शिकायत जांच पर आरोपी तामेश्वर गिरी गोस्वामी एवं मिलन यादव के विरूद्ध धारा 420, 406 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर तामेश्वर गिरी गोस्वामी उम्र 41 एवं मिलन यादव उम्र 54 वर्ष दोनो निवासी हृदय नगर को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button