किसान के घर से जेवरात सहित 30 हजार की नगदी चोरी : पंजीयन कराने गया था, आकर देखा तो टूटा मिला गेट का कुंदा

जबलपुर, यशभारत। मझौली के मड़ौद में किसान के सूने घर में चोरों ने धाबा बोलते हुए सोने-चाँदी के जेवरात सहित 30 हजार की नगदी पार कर, रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार वीरेन्द्र कुमार साहू 32 वर्ष निवासी मड़ौद (मुडिय़ा) ने पुलिस को बताया कि वह खेती करता है। जब वह अपने मकान में ताला लगाकर गेहूं का पंजीयन कराने मझौली आया था उस वक्त घर में कोई नहीं था । उसने घर आकर देखा तो घर की बाउण्ड्री के गेट का ताला लगा था ताला खोलकर अंदर गया देखा तो उसके घर के कमरे के दरवाजे का कुंदा टूटा था । दरवाजा खुला था, अंदर जाकर देखा एक और कमरे का कुंदा टूटा था अंदर सामान अस्त व्यस्त पड़ा था आलमारी का लॉक एवं पेटी का कुंदा टूटा था पेटी के अंदर रखी सोने की पंचाली, 4 नग चूड़ी, 1 मंगलसूत्र पेण्डल वाला, 4 लाकेट, चांदी की 2 जोड़ी पायल, एक करधन तथा नगद 30 हजार रूपये गायब थे । कुछ रूपये आलमारी में भी रखे थे वह भी गायब थे । पुलिस आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।