जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

किसानों के लिए सौगात-2600 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं खरीदेगी सरकार,  सागर दमोह रोड को फोर लाइन बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

बुंदेलखंड वीरों की धरती, वीरों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता

मैं रहूँ या ना रहूँ, यह रहस मेला चलता रहेगा : विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री भार्गव

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सागर के गढ़ाकोटा में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय रहस मेले में पहुंचे। यहां आयोजित किसान सम्मेलन में कहा कि बुन्देलखण्ड वीरों की धरती है। वीरों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता।उन्होंने किसानों के लिए बड़ी सौगात देते हुए कहा कि सरकार अब किसान भाईयों से 2600 रुपए प्रति क्विंटल के मान से गेहूं खरीदेगी। उन्होंने घोषणा की कि सागर दमोह रोड को फोर लाइन बनाया जाएगा।

IMG 20250228 WA0561

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सीमा पर जवान और खेत पर किसान को सम्मान देने का कार्य किया जा रहा है। किसान की आय दोगुनी करने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ वर्षों में बुंदेलखंड की जमीन सिंचित होगी। कोई भी किसान अपनी 1 इंच जमीन भी न बेचे, उन्हें उनकी जमीन का पूरा लाभ मिलेगा और उनकी कृषि समृद्ध होगी।

IMG 20250228 WA0563

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव के काम बोलते हैं और काम के बल पर ही आज वो लगातार 9 बार से अपराजेय राजनेता बने हुए हैं। मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश में बहनों को सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण देने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जहां सरकार बहनों को आगे बढ़ने का कार्य कर रही है वहीं श्री गोपाल भार्गव के द्वारा 21000 से अधिक बेटियों की शादी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक मैंने नौ रस ही देखे थे आज मैंने 10वां रस भी देख लिया। इस रहस मेला के आनंद में जो 10वां रस मिला है वह अद्भुद है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार इस वर्ष किसान भाइयों का गेहूं 2600 रुपए प्रति क्विंटल खरीदेगी और अगले वर्ष यह बढा़कर 2700 रुपए प्रति क्ंिवटल खरीदने का मैं वादा करता हूं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार चावल पर 2000रुपए प्रति हेक्टेयर बोनस दिया जाएगा। इसी प्रकार दूध का उत्पादन करने वालों को भी बोनस प्रदान किया जाएगा।

IMG 20250228 WA0559

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने फूड इंडस्ट्रीज लगाने वालों को सरकार 40 प्रतिशत सब्सिडी देगी। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा युवाओं का देश है जहां करोड़ों युवा निवास करते है। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित सभी योजनाएं जारी रहेंगी। जिसमें लाडली बहना योजना, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि शामिल हैं। यह मेरा संकल्प है कि सागर का संपूर्ण विकास हो, इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।

 

कृषि मंत्री श्री ऐंदल सिंह कंसाना ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव किसानों के हित के लिए लगातार कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगनी करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। किसान खुशहाल होगा तो देश और प्रदेश खुशहाल होगा। किसानों को योजनाओं का लाभ देने के लिए किसान मेला एवं कार्यशालाओं का लगातार आयोजन किया जा रहा है।

 

दमोह सांसद श्री राहुल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार मध्यप्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए लगातार नवाचार कर रही है। देश एवं विदेश के उद्योगपतियों को आमंत्रित कर उद्योगों की नगरी बनाने के लिए बुंदेलखंड, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर में इन्वेस्टर मीट आयोजित कर क्षेत्र को आगे बढ़ने का कार्य किया जा रहा है।

 

विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा यह रहस मेला 220 वर्ष पुराना मेंला है। 1990 में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री सुंदरलाल पटवा ने कहा था इस मेले को और आगे बढ़ाएं। हमने उन्हें मेले का पूरा इतिहास बताया, तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री पटवा ने मेले को और समृद्ध बनाने के लिए निर्देशित किया था। विधायक श्री गोपाल भार्गव ने कहा विलुप्त हो रहे मेलों को आगे बढ़ने का कार्य सरकारी कर रही है। मध्यप्रदेश सरकार ने रहस मेला को भव्य और दिव्य बनाने के लिए लगातार कार्य किया है। विधायक श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मैं रहूँ या न रहूँ यह रहस मेला हमेशा चलता रहेगा।

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव के द्वारा जो मांग पत्र रखा गया उसे सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि सागर से दमोह तक फोर लाइन बनाई जाएगी इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रुपए एवं इसे भविष्य में बढ़ाकर 2700 रुपए किया जाएगा साथ ही किसान भाइयों को धान पर प्रति हेक्टेयर 2000 रुपए बोनस भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंच से पांच हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ भी वितरित किया।

 

इस अवसर पर मंत्री धमेन्द्र सिंह लोधी, सांसद राहुल सिंह लोधी, सांसद श्रीमति लता बानखेडे, विधायक भूपेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र लोधी, बृजविहारी पटेरिया, हीरा सिंह राजपूत, श्रीमति संगीता सुशील तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, श्रीमति रानी कुशवाहा, श्याम शिवहरे , गौरव सिरोठिया, नारायण कबीरपंथी, जाहर सिंह, अनिल तिवारी, श्रीराम भार्गव सहित संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत, आईजी प्रमोद वर्मा, कलेक्टर संदीप जी आर, एसपी विकास शाहवाल, जिला पंचायत सीईओ विवेक केवी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं जनसामान्य मौजूद था। मेला अध्यक्ष अभिषेक दीपू भार्गव ने स्वागत भाषण देते हुए मेला के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन विक्की जैन ने किया आभार अभिषेक भार्गव दीपू ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu