किशोरी से छेड़छाड़ कर शोहदे ने मरोड़ दिया हाथ: कहा- उसके तरफ क्यों नहीं दिया ध्यान, विरोध करने पर परिजनों को दी जान से मारने की धमकी

जबलपुर, यशभारत। संजीवनी नगर में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आज सोमवार को सुबह जब किशोरी अपनी बहन को स्कूल छोडऩे जा रही थी तभी शोहदा आकर सीटी मारने गला। लेकिन जब किशोरी ने ध्यान नहीं दिया तो बांह मरोड़ दी और गालीगलौच कर हिदायत दी कि वह उसके तरफ भी ध्यान दे। इतना ही नहीं पीडि़ता के शोर मचाने पर जब परिजनों ने शोहदे का विरोध किया तो गालीगलौच कर फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़ता के शिकायत पर मामला दर्ज कर, शोहदे की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि संजीवनी नगर के लाल बाबा बस्ती निवासी नाबालिग किशोरी पुष्पा (परिवर्तित नाम )15 वर्ष 5 माह ने एक लिखित आवेदन पत्र पेश करते हुए बताया कि उसके घर के पास में ही रहने वाला शोहदा मिलन चौधरी उससे लगातार छेड़छाड़ कर परेशान करता है। आज जब वह अपनी बहन को उसके स्कूल छोडऩे जा रही थी। घर के बाहर साइकल लेकर खड़ी थी , इतने में मिलन चौधरी आया और सीटी बजाकर परेशान करने लगा। जब उसने ध्यान नहीं दिया तो करीब आकर दाहिना हाथ पकड़ लिया और जोर से मगोड दिया। इतना ही नहीं, किशोरी को परेशान कर बोला मेरी तरफ ध्यान क्यों नही देती हो। जिसक बाद पीडि़ता ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर पीडि़ता के मम्मी पापा बाहर आ गये और जब विरोध किया तो शोहदे ने उनसे भी जमकर गालीगलौच कर, जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।