किराना दुकान जा रहा था पैदल, बीच सड़क अज्ञात वाहन ने उड़ाया
माढ़ोताल पुलिस ने की जीरो की कायमी, सिहोरा थाने का मामला, पुलिस कार्रवाई जारी
जबलपुर। सिहोरा थाना अंतर्गत ग्राम मनसकरा में पैदल किनारा दुकान समान लेने जा रहे एक युवक को बीच सड़क एक अज्ञात वाहन उड़ाकर रफूचक्कर हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने गंभीर रुप से घायल युवक को जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
माढ़ोताल पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुुए बताया कि आकाश कोल उम्र 25 वर्ष, पिता राजेन्द्र कोल मनसकरा थाना सिहोरा का निवासी है। गत दिवस वह घर से पैदल किराना दुकान समान लेेने जा रहा था। तभी बीच सड़क पर एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन चालक ने युवक को सीधी टक्कर मार दी। जिससे युवक लहूलुहान होकर सड़क के दूसरी ओर जा गिरे। घायल को तत्काल जबलपुर में भर्ती करवाया गया, जहां देर रात युवक को चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। माढ़ोताल पुलिस ने जीरो की कायमी कर, आगे की कार्रवाई के लिए सिहोरा थाना को केस भेजा है। लेकिन अभी तक अज्ञात वाहन चालक का पता नहीं लग सका है।