किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाला गिरफ्तार : उगली पुलिस की कार्यवाही छः माह पहले की थी चोरी
सिवनी यश भारत:-जिले की उगली पुलिस ने किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार किया है। जिससे सामग्री जप्त की गई है। उगली थाना प्रभारी सदानन्द गोदेवार ने रात्रि के समय जानकारी देते हुए बताया की 28 फरवरी को गणराज कावरे निवासी सरंडी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि घटना 27 फरवरी की रात्रि में किसी अज्ञात व्यकि द्वारा उसकी किराना दुकान का ताला तोड़कर दुकान मे रखी लेमीनेशन मशीन, फिंगरप्रिंट डिवाईस, दो पेटी एल.ई.डी. बल्व, तथा रेडमी कंपनी का पुराना मोबाईल एवं ड्राज में रखे नगदी रकम चोरी कर ले गया है।
जिसकी रिपोर्ट पर अपराध कमांक 49/24 धारा 457, 380 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में अज्ञात आरोपी व चोरी गई सामग्री का करने के लिए सी.ई.आई.आर. पोर्टल तकनीकि सहायता से आरोपी का पता लगा कर आरोपी नवीन पिता राजेन्द्र कावरे उम्र 24 साल निवासी ग्राम सरंडी थाना उगली को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से लेमीनेशन मशीन, फिंगर प्रिंट डिवाईस, एक पेटी एल.ई.डी. बल्व, तथा दुकान मे रखा रेडमी कंपनी का पुराना मोबाईल एवं दुकान का ताला तोड़ने में उपयोग की गई लोहे की राड को बरामद किया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उगली सदानन्द गोदेवार, आरक्षक दीपक कावरे, ताराचंद हरदे, संदीप पंचतिलक सहित अन्य पुलिकर्मी शामिल रहे।