
जबलपुर यश भारत। गुना. मध्य प्रदेश के गुना जिले के आरोन में पांच काले हिरण और एक राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करके ले जा रहे शिकारियों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ में 3 पुलिसवालों की मौत के मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में आ गए हैं। घटना के मात्र आधे घंटे के भीतर मुख्यमंत्री ने जिले के साथ साथ प्रदेश के आला अधिकारियों क बैठक बुलाई, जिसमें पूरे मामले की समीक्षा की। इसी दौरान शिवराज ने सख्त एक्शन लेते हुए ग्वालियर आई जी अनिल शर्मा को तत्काल उनके पद से हटा दिया है। मुख्यमंत्री ने ये फैसला घटना के बाद घटनास्थल पर देर से पहुंचने के चलते लिया है।
घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। घटनास्थल पर देरी से पहुंचने पर ग्वालियर के IG अनिल शर्मा को हटा दिया गया है।श्रीनिवास वर्मा होंगे आईजी , मध्यप्रदेश सरकार ने तीनों पुलिसकर्मियों के परिवार को 1-1 करोड़ का मुआवजा देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अपराधियों की पहचान हो गई है। पुलिस फोर्स को भेजा गया है।
SP राजीव कुमार मिश्रा का कहना है कि सगा बरखेड़ा की तरफ से बदमाशों के जाने की सूचना मिली थी। इनकी घेराबंदी के लिए 3-4 पुलिस टीम लगाई गई थीं। शहरोक के जंगल में 4-5 बाइक से बदमाश जाते हुए दिखे। पुलिस ने घेराबंदी की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।