मध्य प्रदेशराज्य

कार से करीब 6 लाख की कफ सिरप बरामद : अंतर राज्यीय नेटवर्क कर रहा सप्लाई… पुलिस गिरोह की कर रही तलाश

रीवा lचोरहटा थाना  पुलिस टीम को मुखबिर से एक अहम सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध एक्सयूवी कार और उसके ड्राइवर पर नजर रखनी शुरू कर दी।

इसके बाद ढाबा नहर के पास पुलिस ने घेराबंदी कर इस एक्सयूवी कार को रोक लिया। कार चला रहे सुरेश नागर नाम के व्यक्ति को हिरासत में लेकर जब गाड़ी की तलाशी ली गई, तो पुलिस दंग रह गई। गाड़ी से 13 बोरियों में भरी ऑनरेक्स कफ सिरप बरामद हुई। गिनती करने पर इन बोरियों में लगभग 2000 कफ सिरप की शीशियां मिलीं।

जब्त की गई इस नशीली कफ सिरप की अनुमानित कीमत करीब 6 लाख   रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने कार के साथ एक बिना नंबर प्लेट की टू-व्हीलर भी जब्त की है। फिलहाल, गाड़ी चला रहे एक आरोपी सुरेश नगर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब इस नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई हैं lसीएसपी रितु उपाध्याय  ने बताया कि मामले की जांच जारी है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button