जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

ब्रेकिंग : कार में बैठकर आईपीएल का सट्टा खिलाते हुए युवक गिरफ्तार 

 

कटनी, यशभारत। कोतवाली पुलिस ने कार के अंदर बैठकर आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि मुखबिरों की सूचना पर दबिश दी गई।

 

इस दौरान लक्ष्य चक्रवर्ती पिता राकेश चक्रवर्ती निवासी सिंघई कालोनी बरही रोड़ गुरुनानक वार्ड को बस स्टैण्ड परिसर में आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। टीआई ने बताया कि आरोपी युवक कार क्रमांक एमपी 34 सीए 2640 में बैठकर मोबाईल फोन से मुम्बई इंडियन्स एवं राजस्थान रायल के मैच में आईपीएल सट्टा खिला रहा था, जिसके कब्जे से 5300 रुपये नगद, एक चार पहिया वाहन, सेमसंग मोबाईल फोन, एक हिसाब की पर्ची व कुल मशरुका एवं नगदी कीमती करीबन 11 लाख 65 हजार 300 जप्त किया गया।

 

आरोपी के विरूद्ध धारा 4 क जुआं एक्ट का अपराध कायम किया गया है। कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी आशीष शर्मा, बस स्टेंड चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा, एएसआई दीपेन्द्र शर्मा, प्रधान आरक्षक मनोज पटेल, नीरज पाण्डेय, सुशील पाण्डेय, आरक्षक मनु त्रिपाठी, सौरभ तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button