
छिंदवाड़ा में 100 की स्पीड में बेकाबू कार ने दो पुलिसवालों को उड़ा दिया और दुकान में जा घुसी। कार की चपेट में आकर एक ASI और आरक्षक घायल हुए हैं। ये घटना परासिया नाका पर सर्किट हाउस के पास तिराहे की है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने कार से कंट्रोल खो दिया था, इसी बीच स्टीयरिंग लॉक हो गई और कार हाईस्पीड में पुलिसवालों को चपेट में लेते हुए आगे दुकान में जा घुसी।
देहात पुलिस ने बताया कि ये हादसा सोमवार देर रात हुआ। जब कुछ युवक कार (UP16 BY 6632) से शादी से लौट रहे थे। इसी दौरान तिराहे पर लगे चेक पाइंट पर तैनात एक नगर सैनिक ने कार को रुकने का इशारा किया। लेकिन बेकाबू कार बिना रुके आ घुसी। कार की चपेट में आने से आरक्षक हंसमुख सूर्यवंशी और वहां बैठकर रजिस्टर में नाम-पते लिख रहे ASI किशोर कुमार उईके घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।