
राजस्थान में एक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 7 लोग मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के रहने वाले थे। हादसा राजस्थान के करौली में हुआ। ये सभी लोग कैला देवी के दर्शन के लिए वहां गए थे।
हादसा सोमवार शाम करीब 5 बजे करौली-मंडरायल मार्ग स्थित डूंडापुरा मोड़ के पास हुआ। जहां बोलेरो और ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में 2 बच्चों और 6 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हो गई। 4 लोग घायल हैं। घायलों में 2 एमपी के हैं।
एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि हादसे में कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार को क्रेन की मदद से सड़क से हटाकर थाने में रखा गया