कारगिल विजय दिवस : कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर महाविद्यालय में सफाई अभियान चलाया
कारगिल विजय दिवस हमें अपनी सेना के शौर्य और साहस की याद दिलाता है - डॉ संजीव दुबे
यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 11 एमपी एनसीसी बटालियन सागर के कैडेट्स ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर महाविद्यालय में सफाई अभियान चलाया। इसके अंतर्गत प्राचार्य डॉ संजीव दुबे के निर्देशन तथा यूनिट ऑफिसर डॉ जय नारायण यादव के दिशा निर्देश में गांधी मूर्ति परिसर तथा महाविद्यालय में साफ सफाई कर जागरूकता का प्रसार किया।
एनसीसी 11 एमपी बटालियन द्वारा चलाए गए स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर के एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय परिसर से समग्र स्वच्छता रैली निकालकर क्षेत्र के लोगों को साफ सफाई के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ संजीव दुबे ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें अपनी सेना के शौर्य और साहस की याद दिलाता है। रैली के समापन पर सभी कैडेट्स ने प्राचार्य डॉ संजीव दुबे को उनके जन्म दिवस पर गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दीं तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा परिसर समेत महाविद्यालय में साफ सफाई कर विद्यार्थी वर्ग में स्वच्छता का संदेश दिया।