काम की तलाश में 16 वर्षीय नाबालिक ने छोड़ा घर :बिछिया पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द
मंडला, यश भारतl बिछिया में 16 वर्षीय नाबालिक घर से अचानक गायब हो गई इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना के बाद एलाइड पुलिस ने नाबालिक को खोज कर परिजनों को सौंप दिया नाबालिक का कहना था कि वह काम की तलाश में घर से बाहर गई थी l
जानकारी अनुसार 16 वर्षीय नाबालिक ग्राम थानाटोला हर्राभाट थाना मवई निवासी घर से काम की तलाश में मंडला चली गई थी, रात्रि करीब 9:00 बजे डायल 100 बिछिया को सूचना प्राप्त हुई कि कोई लड़की घर से भाग कर आई है और काम की तलाश में भटक रही है।
सूचना से तुरंत थाना प्रभारी बिछिया को अवगत कराया गया, प्रभारी के मार्गदर्शन में नाबालिक लड़की को डायल 100 द्वारा थाना बिछिया लाया गया। HC-213 शरद सरोते एवं HC-392 गणेश मरावी,C-613 हेमंत शिव के प्रयास द्वारा लडकी से संपर्क कर, रात्रि करीब 10.00 PM बजे नाबालिक लड़की को सकुशल उसके परिवार जनों की सुपुर्द किया गया।