मध्य प्रदेशराज्य

कामाख्या देवी तीर्थ यात्रा में अनियमितता पर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई : 4 कर्मचारी निलंबित, सचिव पर भी गिरी गाज

Table of Contents

दमोह। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत कामाख्या देवी तीर्थ यात्रा में हुई अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर उन्होंने लापरवाही और गंभीर कदाचरण का दोषी पाए गए चार कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

निलंबित कर्मचारियों में –

प्रेमनारायण सारथी, सहायक ग्रेड-03

शैलेन्द्र सिंह, पटवारी तहसील दमोह

वीर विक्रम अहिरवार, पटवारी तहसील दमयन्ती नगर दमोह

धरम सिंह परस्ते, राजस्व निरीक्षक (तत्कालीन तहसील पथरिया, वर्तमान तहसील दमोह)

जारी आदेश के अनुसार निलंबन अवधि में इन कर्मचारियों के मुख्यालय अलग-अलग तहसीलों में निर्धारित किए गए हैं और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

इसी के साथ कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को भी निर्देशित किया है कि सचिव जनपद पंचायत पथरिया दशरथ प्रसाद पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए की गई कार्रवाई से कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराया जाए।कलेक्टर की इस कार्रवाई से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button