मध्य प्रदेशराज्य
कान्हा टाइगर रिजर्व में वनरक्षक पर बायसन ने किया हमला : वन्यप्राणी गणना के दौरान हुई घटना, पेट में गंभीर चोट; मेडिकल रेफर

मण्डला lकान्हा टाइगर रिजर्व के फेन अभयारण्य में वन्यप्राणी गणना के दौरान एक बायसन ने वनरक्षक पर हमला कर दिया। हमले में वनरक्षक के पेट और सीने में गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही परिक्षेत्र अधिकारी रेवाराम झरिया घायल वनरक्षक को बिछिया अस्पताल ले गए।प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस की मदद से उन्हें मंडला जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां से गंभीर हालत में जबलपुर के लिए रेफर किया गया है।बाबूझिरिया बीट में पदस्थ वनरक्षक दिलीप कुमार रजक फेज-4 के तहत ट्रांजेक्ट लाइन सर्वे कर रहे थे। इसी दौरान उन पर बायसन ने अचानक हमला कर दिया। बायसन के सींग लगने से उनके पेट-सीने पर गंभीर चोट आई है।
डॉक्टर बोले- वनरक्षक को पसलियों में लगी चोट
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे के अनुसार, वनरक्षक की रीढ़ की हड्डी और पसलियों में चोट आई है। पेट में भी गंभीर चोट है। प्राथमिक उपचार और टांके लगाने के बाद, उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। शासकीय एम्बुलेंस से उन्हें जबलपुर ले जाया गया है।कान्हा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर (कोर) पुनीत गोयल ने बताया कि बायसन हमले में घायल वन रक्षक जबलपुर में इलाजरत है, जहां उसकी हालत स्थिर है। उसे मल्टीपल फ्रैक्चर और मांसपेशियों में चोट है।