जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
कांग्रेस विधायक के आरोपी बेटे के भाई को हिरासत में लिया, दुष्कर्म के मामले में फरार है एक बेटा
जबलपुर। रेप केस में फरार बड़नगर विधायक के बेटे करण मोरवाल के भाई शिवम मोरवाल को मंगलवार सुबह महिला थाने पूछताछ के लिए लाया गया है। करण पर इनाम की राशि 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपए की जा चुकी है। पिछले हफ्ते पुलिस ने उसके दोस्त राहुल के घर भी दबिश दी, लेकिन उसके बारे में कोई अहम जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने अब शिकंजा कसते हुए परिवार से पूछताछ शुरू कर दी है।