कांग्रेस में घमासानः देर रात जबलपुर-कटनी और देवास-भोपाल के 12 पार्षद प्रत्याशी बदले
जबलपुर, यशभारत। टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में घमासान जारी है। जबलपुर-कटनी और देवास-भोपाल जिले में 12 पार्षद प्रत्याशियों को बदला गया है। प्रत्याशी बदलने के बाद फिर से कांग्रेस में बगावत की खबरें आ रही है। जबलपुर 78 नंबर वार्ड से राजकुमार झारिया को कांग्रेस ने पार्षद उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन मंगलवार की देर रात कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने इसमें फेरबदल करते हुए राजेंद्र प्रसाद को यहां से टिकट दिया है।
मप्र कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी चंद्र प्रभाष शेखर ने एक पत्र जारी कर मंगलवार को भोपाल, कटनी, देवास व जबलपुर के 11 पार्षद प्रत्याशियों को बदला गया है। इनमें से भोपाल के 8 व कटनी, देवास और जबलपुर के 1-1 प्रत्याशी हैं। ग्वालियर में भी पांच प्रत्याशियों को बदलने की खबर है।
असंतुष्टों से परेशान है कांग्रेस
78 नबंर वार्ड से प्रत्याशी बदलाव के बाद एक बार फिर से चर्चाएं शुरू हो गई है कि असंतुष्ट फिर से इसका विरोध करेंगे। इससे पहले कांग्रेस के सबसे भरोसेमंद कार्यकर्ता-नेता कहे जाने वाले ताहिर अली, राजेश, महेश पटेल सहित अन्य को टिकट नहीं मिलने पर वह बगावत दिखा चुकंे है। सभी ने पार्टी के खिलाफ जाकर निर्दलीय के रूप में पर्चा भरा है।
भाजपा भी कम परेशान नहीं
अभी तक जितने भी चुनाव है उसमें सबसे अधिक असंतुष्ट कांग्रेस में देखने को मिल रहा था लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। कांग्रेस में बगावत करने वाले है लेकिन उनकी संख्या काफी कम है परंतु भाजपा की बात करें तो बगावत करने वाले नेता अंदर ही अंदर पार्टी प्रत्याशी को हराने की जुगत में लगे है। इसको लेकर भाजपा के शीर्ष नेता भी काफी परेशान है। बगावत करने वालों को कैसे शांत किया जाए भाजपा तोड़ निकालने में जुटी हुई हैं।