कटनीमध्य प्रदेश

कांग्रेस ने जिला स्तर पर बनाई समन्वय समिति, कटनी के अनेक प्रमुख नेता बने समिति के सदस्य

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी। कांग्रेस ने सभी जिलों में संगठन के कामकाज के सुचारू संचालन लिए समन्वय समितियां बना दी हैं। कटनी जिले के लिए भी यह समिति घोषित कर प्रमुख नेताओं को शामिल कर लिया गया है। सूत्र बताते हैं कि इस समिति का प्रमुख कार्य पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों तथा अभियानों का जिले में बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करना होगा। नेताओं के बीच पार्टी से जुड़े मसलों पर समन्वय बनाकर कार्य करने के साथ कांग्रेस को मैदानी स्तर पर मजबूत करना होगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के हवाले से संगठन प्रभारी राजीव सिंह द्वारा भेजे गए पत्र के मुताबिक समन्वय समिति में जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान, पूर्व शहर अध्यक्ष और विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी मिथलेश जैन, पूर्व जिला ग्रामीण अध्यक्ष गुमान सिंह, जिला प्रभारी वीरेंद्र द्विवेदी, सह प्रभारी विक्रमादित्य सिंह, सह प्रभारी ग्रामीण सीमा अहिरवार, पूर्व विधायक सौरभ सिंह, विजयराघवगढ़ के कांग्रेस प्रत्याशी नीरज सिंह बघेल, पूर्व विधायक निशीथ पटेल, लोकसभा प्रत्याशी कविता सिंह, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमाकांत पाठक, पूर्व प्रदेश महासचिव प्रियदर्शन गौर, पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष विजय पटेल के साथ ही युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशु मिश्रा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा, सेवादल प्रमुख पंकज गौतम, एनएसयूआई अध्यक्ष शुभम मिश्रा, महिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष माधुरी जैन को शामिल किया गया है।

Screenshot 20241129 131242 WhatsApp2 images 20 19

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu