जबलपुरमध्य प्रदेश
कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा के पुत्र अंकित घर की पोर्च से गिरे, दिल्ली के मेदांता में भर्ती
जबलपुर, यश भारत। कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा के पुत्र अंकित मिश्रा सोमवार की शाम अपने घर की पोर्च पर खड़े थे और वह ड्राइवर को आवाज दे रहे थे तभी ग्रिल से टिके हुए अंकित एकदम से नीचे गिर गए जिसके बाद बाद उनके सिर में गंभीर चोट आई, इसके बाद देर रात 1 बजे उन्हें गंभीर हालत में एयर लिफ्ट कर दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बताया जाता है कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद अंकित अभी तक होश में नहीं आए हैं।
अंकित मिश्रा सोमवार की शाम कटंगा स्थित अपने घर के पोर्च पर खड़े थे, तभी पैर फिसल गया और नीचे गिर पड़े। स्वजन तत्काल जबलपुर हॉस्पिटल ले गए जहां चिकित्सकों ने भर्ती किया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण देर रात एयरलिफ्ट करके दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है ।