जबलपुर यश भारत। पंचायत चुनाव के पहले ही चरण में ग्रामीण कांग्रेस का विवाद खुलकर सामने आ गया है । जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता सम्मति सैनी द्वारा ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम चौबे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । सम्मति सैनी ने आरोप लगाया है कि पनागर जनपद अंतर्गत आने वाले 14 नंबर जनपद सीट से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी प्रवीण चौबे जो कि ग्रामीण कॉग्रेश अध्यक्ष राधेश्याम चौबे के बेटे हैं ,बाहरी प्रत्याशी हैं और भाजपा के समर्थन से चुनाव लड़ रहे हैं। सम्मति सैनी ने खुले शब्दों में विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि राधेश्याम चौबे इस वार्ड के निवासी नहीं है लेकिन अपने बेटे को यहां चुनाव लड़ा रहे हैं जिसके चलते क्षेत्रीय लोगों को उचित अवसर नहीं मिल रहा। सम्मति सैनी पूर्व में पनागर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था सम्मति सैनी की मानें तो उन्होंने इसी वार्ड के निवासी गौरी शंकर केवट को अपना समर्थन दिया है।
इस पूरे मामले में राधेश्याम चौबे द्वारा ने भी सम्मति सैनी के खीलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सीधे-सीधे कहा कि सम्मति सैनी जो पनागर के नेता बन रहे हैं वह तो खुद बाहर से आते हैं। और जब चुनाव लड़े थे तो पार्टी की जो दुर्दशा हुई है वह सबके सामने है। उन्होंने कहा कि सम्मति विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे हैं और क्षेत्र में इनका कोई भी आधार नहीं है। वही उनके आरोपों को निराधार बताते हुए उन्होंने पूरे क्षेत्र को अपनी राजनीतिक सक्रियता का क्षेत्र बताया । साथ ही पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर की।
कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं की खुली जुबानी जंग ने कांग्रेस संगठन और उसकी एकरूपता की कलाई सबके सामने खोल कर रख दी है। यह विवाद वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य के साथ-साथ पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव की खींच भी जाहिर करता है । जिसमें सम्मति सैनी को पनागर क्षेत्र से करारी हार का सामना करना पड़ा था। और राधेश्याम चौबे पर भितरघात का आरोप लगा था।
इन्होंने कहा…..
गांव के लोगों द्वारा मिलकर छेत्रीय व्यक्ति को प्रत्यासी बनाया गया था लेकिन राधेश्याम चौबे द्वारा अपने बेटे को यहां से चुनाव लड़ाया जा रहा है। जबकि वे यहां के निवासी नहीं है। वे यहाँ से 15 किलोमीटर दूर रहते हैं। यह चुनाव वे भाजपा की सांठगांठ से लड़ रहे हैं।
सम्मति सैनी
कांग्रेस नेताहम कोई बाहरी व्यक्ति नहीं है इस पूरे क्षेत्र में हम लोगों ने लंबे समय तक काम किया है। जहां तक रही बाहरी की बात तो जो लोग आरोप लगा रहे हैं वे खुद बाहरी हैं। और उनका जनाधार चुनावों में देखा जा चुका है। जहां तक रही भाजपा से सांठगांठ की बात तो हमारा परिवार पूरी तरह से कांग्रेस के प्रति समपिज़्त है।
राधेश्याम चौबे
अध्यक्ष जिला ग्रामीण कांग्रेस