देश

कांग्रेस के पैनल पर कल दिल्ली में चर्चा, दिन होगा कांग्रेस जिलाध्यक्षों के चयन पर मंथन, 15 और 16 जुलाई को बैठक

कटनी, यशभारत। अब वह समय नजदीक आ गया है जब कटनी जिले की कांग्रेस को शहर और ग्रामीण में नए जिलाध्यक्ष मिल जाएंगे। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों कटनी आए पर्यवेक्षकों ने जिले के सभी ब्लाकों में बैठकें लेकर रायशुमारी के आधार पर जो पैनल तैयार किए हैं उन पर अब दिल्ली में मंथन होगा। 15 और 16 जुलाई को दिल्ली में होने वाली बड़ी बैठक में नामों को हरी झंडी मिल जाएगी। सूत्र बताते हैं के माह के आखिरी में शहर और ग्रामीण कांग्रेस संगठन के नए अध्यक्षों की घोषणा हो जाएगी। इस संभावना के आधार पर कटनी के कांग्रेस नेताओं ने भोपाल और दिल्ली में एक बार फिर प्रयास तेज कर दिए हैं।

सूत्र बताते हैं कि दिल्ली में आयोजित बैठक में प्रदेश के सभी पर्यवेक्षक शामिल होंगे। भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि संगठन सृजन की रिपोर्ट के आधार पर हर जिले से करीब 6 नामों का पैनल तैयार किया गया या है। राष्ट्रीय संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें नामों के पैनल पर विस्तृत चर्चा होगी। संभावित जिला अध्यक्षों को चर्चा के बाद दिल्ली बुलाया जाएगा। जीतू पटवारी ने कहा कि जुलाई के आखिरी हफ्ते में जिला अध्यक्षों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। यह कदम राहुल गांधी की सोच के आधार पर तैयार किए गए पायलट प्रोजेक्ट के तहत पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और आगामी चुनावों की तैयारियों को गति देने के लिए उठाया जा रहा है।

जुलाई के अंत तक आएगी सूची

उल्लेखनीय है कि कटनी में पिछले दिनों शहर और ग्रामीण कांग्रेस संगठन के अध्यक्ष पद के लिए पर्यवेक्षकों ने रायशुमारी की थी। छत्तीसगढ़ के विधायक राघवेंद्र सिंह, रीवा के पूर्व महापौर अभय मिश्रा, रमाशंकर पटेल और कटनी के संगठन प्रभारी वीरेंद्र द्विवेदी ने विधानसभावार बैठकें की। ब्लाकों में जाकर संगठन को मजबूत करने के उपायों के साथ-साथ नए शहर अध्यक्ष और ग्रामीण अध्यक्ष के नाम के लिये कांग्रेस के दिग्गज नेताओं और कार्यकर्ताओं से राय मांगी गई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष और जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष के लिए पर्यवेक्षकों ने 6-6 नामों के पैनल तैयार किए गए। इसके बाद इन नामों पर भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के साथ चर्चा के बाद नामों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पास भेज दिया गया। अब 15 और 16 जुलाई को होने जा रही बैठक में नाम पर अंतिम फैसला हो जाएगा।

ये हैं दावेदार

जानकारी के अनुसार शहर कांग्रेस अध्यक्ष के लिए एक दर्जन से ज्यादा नाम रायशुमारी में आए थे, इनमें से 6 नामों का पैनल तैयार किया गया। जातीय संतुलन के साथ एक महिला का नाम भी शामिल किया गया है। पर्यवेक्षकों ने पैनल में किसे शामिल किया यह तो गोपनीय है, किंतु जो प्रबल दावेदार के रूप में सामने आ रहे हैं उनमें अमित शुक्ला, मौसूफ अहमद बिट्टू, मनोज गुप्ता, विवेक पांडे गोल्डन, पंकज गौतम, रमेश सोनी, कमल पांडेय आदि शामिल है। महिला कोटे से जहांआरा बेगम, रजनी वर्मा और मंजू निषाद के नाम शामिल बताए जा रहे है। इन नए नामों के अलावा सीनियर नेताओं में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मिथलेश जैन, प्रियदर्शन गौर, रमाकांत पाठक जैसे नाम भी चर्चा में है, लेकिन ज्यादा संभावना इस बात की है कि नए नामों को ज्यादा तवज्जो मिलेगी। सूत्र बताते हैं कि शहर में 18 दावेदारों ने अपना नाम बढ़ाया है, जबकि ग्रामीण संगठन के लिए 16 नेता इच्छुक हैं, जिनमें मौजूदा अध्यक्ष करण सिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष गुमान सिंह, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राकेश द्विवेदी गुड्डू, महेंद्र जैन, कल्लूदास बैरागी, नरेंद्र सैनी, रंजीत सिंह, पूर्व अध्यक्ष विजय पटेल शामिल हैं। मौजूदा जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष करण सिंह चौहान, पूर्व विधायक सौरभ सिंह और कांग्रेस नेता संदीप बाजपेई पप्पू के नाम शहर और ग्रामीण दोनों ही संगठनों के दावेदारों में शामिल बताए जा रहे हैं। फिलहाल ये गोपनीय रखा गया हैं कि इन नामों में कौन से 6- 6 नाम पैनल में जगह पा सके। गौरतलब है कि कटनी में डेढ़ साल से शहर अध्यक्ष का पद रिक्त है। सूत्र बता रहे हैं कि दिल्ली में चलने वाली दो दिन की बैठकों के बाद जुलाई के आखिरी सप्ताह में कटनी को नए अध्यक्ष मिल जाएंगे।Screenshot 20250714 135501 Drive2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button