कांग्रेस के चिंतन शिविर में राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला बोला है। कहा- भाजपा से हमारी पार्टी में आए कई नेताओं ने मुझे बताया कि भाजपा में दलित के तौर पर उनकी कोई जगह नहीं थी। वहां यह बताया जाता है कि क्या बोलना है और क्या नहीं? भाजपा में दलित समाज का अपमान होता है। हम कांग्रेस में बातचीत का मौका देते हैं। हम हर दिन यह काम करते हैं। इसके पीछे एक कारण है। कांग्रेस के डीएनए में इस देश के लोगों से बातचीत करना है। भले ही वो किसी भी जाति, धर्म और जगह के हों। हम सड़क पर उतरेंगे, BJP-RSS की विचारधारा से पूरा दम लगाकर लड़ेंगे।
राहुल ने इस दौरान सीनियर नेताओं को भी नसीहत देते हुए कहा कि लड़ाई लंबी है, इसलिए डिप्रेशन में जाने की जरुरत नहीं है। राहुल ने कहा कि हमारा फोकस अभी केवल किसे पद मिलेगा, इस तरह के आंतरिक मामलों पर होता है। हमें बाहरी मुद्दों पर जाना होगा। देश के लोगों के बीच जाना होगा। हमें बिना सोचे जनता के बीच जाकर बैठ जाना चाहिए। जो हमारा जनता के साथ पहले होता था, हमारा जनता से कनेक्शन टूटा है, वह हमें वापस बनाना पडे़गा।