कांग्रेस और भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर : क्षेत्र विकास को लेकर कछुपरा में हंगामा
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर मालगोदाम कछपुरा में सम्मान समारोह के दौरान हंगाम कर कांग्रेस और भाजपा के नेता आमने-सामने आ गए। जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की कर दी। हंगामा बढ़ते देख दोनों ही पार्टी के नेता थाने पहुंची। पुलिस ने दोनों ही पार्टियों के नेताओं की शिकायत पर काउंटर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व नगर अध्यक्ष कांग्रेस श्रीमती रेखा जैन ने भाजपा नेता श्रीकांत वर्मा उर्फ कुक्की, गोपाल तिवारी, आकाश सेन, लालू चौबे पिंटू पटैल के खिलाफ मारपीट और धक्का-मुक्की करने के आरोप लगाते हुए शिकायत की है। तो वहीं भाजपा नेत्री ममता खरे ने आरोप लगाते हुए बताया कि सरला साहू और श्रीमती रेखा जैन ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर धक्कामुक्की कर दी। पुलिस ने दोनों ही पीडि़तों की शिकायत पर बारीकी से पड़ताल कर रही है।
ये है मामला
रविवार को कछपुरा ब्रिज में एक कार्यक्रम के दौरान विधायक विनय सक्सेना पहुंचे थे। जिसके बाद दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता क्षेत्र के विकास को लेकर आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते हंगामा बढ़ गया। जिसके बाद दोनों ही पार्टियों के नेता थाने पहुंच गए।