कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ करना चाहती है। इसके लिए सोनिया गांधी को ED ने 23 जून को दफ्तर बुलाया था। लेकिन सोनिया गांधी ने ED से पूछताछ के लिए और समय देने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने अपनी खराब तबीयत का हवाला दिया है।
नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में ED ने सोनिया को 8 जून को पेश होने के लिए कहा था। कोरोना संक्रमित होने की वजह से उन्होंने जांच एजेंसी से कुछ समय मांगा था। इसके बाद ED ने उन्हें 23 जून को पेश होने के लिए कहा है। अब उन्होंने ED से पेशी की तारीख आगे बढ़ाने की अपील की है।