मध्यप्रदेश में रह रहे कश्मीरी पंडितों को लेकर राज्य सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। मिश्रा ने सोमवार को कहा कि अगर विस्थापित कश्मीरी पंडित अपने गृह प्रदेश में जाना चाहते हैं, तो सरकार उनकी मदद करेगी। ये बात उन्होंने कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के एक बयान के जवाब में कही। जिन्होंने कहा था कि वे ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म नहीं देखेंगे। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस सांसद तन्खा जी से निवेदन है कि वे मध्यप्रदेश में रह रहे उन कश्मीरी पंडितों की सूची उपलब्ध करा दें, जो वापस जाना चाहते हैं, उपलब्ध करा देंगे।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आने के बाद राज्यसभा सांसद तन्खा की प्रतिक्रिया भी सामने आई। उन्होंने मिश्रा के प्रस्ताव का स्वागत किया, साथ ही कहा कि कश्मीरी पंडितों को परिवहन व्यवस्था की जरूरत नहीं बल्कि सुरक्षा और पुनर्वास की नीति चाहिए। उन्होंने कहा, ‘अभी मैंने नरोत्तम जी का कश्मीरी पंडितों के विषय में बयान सुना। वैसे तो मैं उनके बयान का स्वागत करता हूं क्योंकि उन्होंने कहा है कि वे कश्मीरी पंडितों को वापस ले जाने की पूरी व्यवस्था करेंगे। पर मैं अपने भाई से बोलना चाहता हूं कि समस्या वापस जाने की नहीं है। कश्मीरी पंडित सक्षम हैं, वापस तो वे खुद जा सकते हैं।’