जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

कल के भविष्य को सुरक्षित रखने आज से टीकाः 10वीं की छात्रा श्रेया के साथ टीनएजर्स वैक्सीन का शुभारंभ

258 सेंटर बनाए गए 67 हजार बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य

जबलपुर, यशभारत। कल के भविष्य को सुरक्षित रखने आज सोमवार से स्कूली बच्चों को वैक्सीन का टीका लगाना शुरू हो गया है। पहला टीका एमएलबी स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं कक्षा की छात्रा श्रेया को लगा।
ओमिक्रान और कोविड के बढ़ते खतरे के बीच आज से टीनएजर्स को वैक्सीनेट करने का अभियान शुरू हो गया है। जिले में 258 सेंटर्स बने हैं। 102 शहर में तो 156 ग्रामीण क्षेत्रों में बने हैं। हेल्थ विभाग ने 67 हजार का लक्ष्य रखा है। वैक्सीनेशन के लिए आन द स्पाॅट रजिस्ट्रेशन होगा। 300 बच्चों पर एक सेंटर बनाया गया है। 1.18 लाख टीएनजर्स को टीके लगने हैं। इसमें 540 स्कूलों में 93 हजार बच्चे हैं। 25 हजार शालात्यागी बच्चे हैं। उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीके लग रहे हैं।10 हजार 500 टीएजर्स ने कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराए हैं। इसके अलावा आज भी वे आॅनलाइन, या आॅन द स्पाॅट रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। क्लास टीचर को रजिस्ट्रेशन कराने की जवाबदारी सौंपी गई है।

पंद्रह से अठारह वर्ष तक के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाने जबलपुर जिले में टीकाकरण अभियान की जोरदार शुरुआत हुई । कोरोना के संक्रमण से सुरक्षा के लिये टीका लगवाने बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखा गया । बच्चे सुबह से हीअपने स्कूल में बनाये वैक्सीनेशन सेंटर पहुँच चुके थे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे । जहां शहर में सदर स्थित केंद्रीय विद्यालय वन एसटीसी में बच्चों को सुबह 9 बजे से ही कोरोना का टीका लगाने का कार्य शुरू हो गया था, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सालीबाड़ा गौर स्थित शासकीय स्कूल में भी बच्चों को एक-एक कर वैक्सीन लगाई जा रही थी । बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाने आज सोमवार से चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 250 से अधिक स्कूलों में टीकाकरण केंद्र बनाये गये हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button