*कलेक्टर व एसपी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण*
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन तथा पुलिस अधीक्षक श्री टीके विद्यार्थी ने आज जिले के जलप्लावन वाले क्षेत्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान सबसे पहले आज बिलहरी के पास चैतन्य सिटी का निरीक्षण किया, जहां कल वर्षा के कारण जल भराव जैसी स्थिति निर्मित हुई थी। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए कि जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही कहीं जलभराव की स्थिति न बने, लोगों को वर्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। चैतन्य सिटी में निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अध्यक्ष श्री रिकुंज विज व नगर निगम कमिश्नर श्री स्वप्निल वानखेडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एसपी ने सिंगल दीप का किया निरीक्षण
लगातार तीन दिनों से बारिश होने से हिरन नदी में बाढ़ है। हिरन नदी के तटीय क्षेत्र में बसे सिंगल दीप के पास स्थित अंधुवा ग्राम के चार घर बाढ़ से घिरे होने से वहां निवासरत 15 लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन वहां के लोगों का कहना है कि जल्दी ही बाढ़ उतर जाएगी उन्हें शिफ्ट करने की आवश्यकता नहीं है। आज प्रशासन,जनप्रतिनिधि व एनडीआरएफ की टीम ने उन्हें शिफ्ट करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने सिर्फ भोजन की व्यवस्था करने को कहा। कलेक्टर श्री सुमन व पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी ने यथास्थिति को देखा व आवश्यक निर्देश देते कहा कि उन्हें शिफ्ट करने का पुनः प्रयास करें और उन्हें आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करें । बाढ़ पीड़ित लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान पनागर विधायक श्री सुशील कुमार तिवारी इंदु, एसडीएम श्री पी के सेनगुप्ता सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।