जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षार्थियों से की बेहतर प्रदर्शन के साथ सहजता व सरलता से परीक्षा देने की आत्मीय अपील

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

जबलपुर कलेक्टर  सौरभ कुमार सुमन ने म.प्र.माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के सभी परीक्षार्थियों से आत्मीय अपील करते हुये इस बोर्ड परीक्षा में विगत वर्षों की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन कर सहजता और सरलता से परीक्षा देने की अपील की है । उन्होंने परीक्षार्थियों के अभिभावकों से भी अपने पाल्य को परीक्षा के दौरान सहयोग देने की अपील करते हुये परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिये हार्दिक शुभकामनायें भी दी हैं ।
कलेक्टर श्री सुमन ने सभी परीक्षार्थियों से सस्नेह आत्मीय अपील करते हुये कहा है कि आप सभी आगामी माह मार्च 2023 में म.प्र.माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल की बोर्ड परीक्षा 2023 में कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी के रूप में बैठने जा रहे हैं । आपमें ज्ञान, सुझबूझ और साहस ईश्वर ने पूरे मन से प्रदान किया है। आपने सत्र 2022-23 में अपने विषय का अध्ययन भी पूरी निष्ठा से किया है। मेरा यह विश्वास है कि आप सभी इस बोर्ड परीक्षा में विगत वर्षों की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन करेंगे। आप स्वयं को सबसे पहले आश्वस्त करें कि आपने पूरे मन से आगामी परीक्षा की तैयारी कर ली है। आप परीक्षा केन्द्र में जाने से पहले क्या करें और क्या ना करें इस पर गौर अवश्य कर लेवें । यह आपकी परीक्षा को सहज और सरल बना देगी । उन्होंने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि परीक्षा तिथि में आप परीक्षा केन्द्र में कम से कम 45 मिनिट पूर्व अवश्य पहुँचें । अपना रोल नम्बर, बैठक व्यवस्था के अनुरूप कक्ष का पता कर लेवें। परीक्षा केन्द्र में जाने के पूर्व अपना प्रवेश पत्र, नीले एवं काले दो बालपेन, पेन्सिल, रबर, कटर, स्केल आदि लेकर जाना सुनिश्चित करें । परीक्षा केन्द्र में शाला गणवेश एवं परिचय पत्र यदि जारी हो तो अवश्य पहनकर आयें, प्रायवेट परीक्षार्थी सौम्य गणवेश धारण करें । उन्होंने कहा है कि बोर्ड परीक्षा वास्तव में आपकी योग्यता को अभिप्रमाणित करने हेतु आयोजित की जाती है, ना कि भविष्य खराब करने के लिये । किसी भी स्थिति या परिस्थिति के अन्तिम परिणाम को सोच लें, उसे स्वीकार कर लेवें तो व्यक्ति तनावरहित हो जाता है और फिर वह उस परिस्थिति पर विजय पाने का हर संभव प्रयास करता है और जीत भी जाता है। किसी ने सच ही कहा है कि “थोड़ी सी चाहत और थोड़ी सी लगन, जमीं क्या चीज है लांघा जा सकता है गगन ।“ किसी समस्या के होने या ना होने से उतना नुकसान नहीं होता, जितना उसके बारे में सोचते रहने से होता है, अतः आप चिंतन करें ना कि परिणाम की चिंता। परीक्षा अवधि में अध्ययन-अध्यापन विषय पुनरावृत्ति (रिवीजन) आवश्यकतानुसार करें । परीक्षा अवधि में हल्का भोजन ग्रहण करें। शाम को कम से कम आधा घंटा टहलें, रात में पर्याप्त नींद लेवें । परीक्षा केन्द्र में प्राप्त प्रश्नपत्र को पहले सावधानीपूर्वक पूरा पढ़ें, जिन प्रश्नों के उत्तर अच्छी तरह याद हों और बन रहे हों, उन्हें सर्वप्रथम हल करें। यदि किसी अपरिहार्य स्थितिवश परीक्षा में प्रश्नपत्र बिगड़ जाता है, तो चिन्ता की कोई बात नहीं, आगे भी अवसर है जिनमें आप अपना भविष्य संवार सकते हैं। जिनमें “रुक जाना नहीं” एवं “बेस्ट आफ फाईव” में आपको जिन पाँच विषयों में अधिक अंक बनेंगे उसी पर आपका रिजल्ट बनेगा। अब आप सब चिन्ता छोड़कर अपनी वार्षिक परीक्षा की तैयारी में आज से और अभी से जुट जायें । उन्होंने परीक्षार्थियों से अपेक्षा की है कि आप परीक्षा हाल में मोबाईल, केलकुलेटर या अन्य इलेक्ट्रानिक दूरसंचार डिवाईस एवं अनुचित संसाधन (नकल) आदि कतई लेकर न जायें ।

कलेक्टर श्री सुमन ने अभिभावकों से भी अपील की है

कि सभी अभिभावकगण परीक्षा प्रारम्भ होने और परीक्षा अवधि में अपने पाल्य का विशेष ध्यान रखें एवं उसके स्वास्थ्य संबंधी सभी समस्याओं को गंभीरता से लें । आपके पाल्य को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर तुरन्त चिकित्सक की सलाह लें। चिकित्सक की सलाह बिना किसी भी प्रकार की दवाई न दें। परीक्षा के दौरान अपने पाल्य पर किसी प्रकार परीक्षा संबंधी दबाव न बनायें । उनके अध्ययन में सहयोग प्रदान करें एवं सकारात्मक तौर पर तैयारी करवाये ना कि दबाव बनाकर । परीक्षा के समय विद्यार्थी की सेहत के साथ ही साथ इस बात का विशेष ध्यान रखें कि ये अत्यधिक जागरण न करें एवं अपनी निद्रा पूर्ण करें। परीक्षा के दौरान घर का वातावरण शांत बनाये रखें तथा हो सके तो अपने पाल्य को एकान्त में अध्ययन करने की व्यवस्था प्रदान करें । परीक्षा के दौरान सादा व गुणवत्तापूर्ण भोजन करवायें। आप सभी को आपके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनायें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu