कलेक्टर ने कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के साथ मनाई दीपावली.

जबलपुर, यशभारत। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने दीपावली की खुशियां उन बच्चों के साथ बांटी, जिनके सिर से कोरोना के कारण माता पिता का साया उठ गया । श्री शर्मा ने कलेक्ट्रेट में आयोजित एक कार्यक्रम में इन बच्चों को दीपावली की बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के हितग्राही इन बच्चों के माता और पिता की मृत्यु कोरोना की बीमारी के कारण हो गई थी । ये बच्चे दीपावली पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होने कलेक्ट्रेट पहुँचे थे । कलेक्टर ने इन बच्चों को मिठाई के पैकेट भेंट किये और उन्हें शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी डॉ अपूर्वा शर्मा भी मौजूद थीं ।
कलेक्टर श्री शर्मा ने इन बच्चों से उनके हालचाल जाने तथा मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के तहत मिल रहे लाभों की जानकारी ली । श्री शर्मा ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह देते हुये कहा कि किसी भी तरह की कठिनाई आने पर वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं । प्रशासन उनकी सहायता के लिये हमेशा तत्पर रहेगा ।