जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
कलेक्टर ने किया माढ़ोताल की अवैध कब्जे से मुक्त कराई भूमि का निरीक्षण* (हनुमानताल की साफ-सफाई एवं सौन्दर्यीकरण के कार्यों का लिया जायजा)
*जबलपुर* कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. ने आज रविवार की दोपहर माढ़ोताल पहुंचकर यहां अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई तालाब की भूमि का जायजा लिया। उन्होंने माढ़ोताल तालाब को मूल स्वरूप में लाने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिये हैं। माढ़ोताल तालाब का निरीक्षण के पूर्व कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. ने हनुमानताल में तालाब की साफ-सफाई और सौन्दर्यीकरण के कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने तालाब के किनारे वाहनों की बेतरतीब पर्किंग पर नाराजी जाहिर की और मौके से ही फोन पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ अपर कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया, तहसीलदार राजेश सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।