SPMCHP231-2 Image
ग्वालियरजबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

कलेक्टर ने किया एनएसओ की प्रदर्शनी का उदघाटन :  सांख्यिकी का महत्व व नीति निर्माण संबंधी सर्वेक्षणों की जानकारी की गई है प्रदर्शित 

ग्वालियर / राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के ग्वालियर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले में विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरुवार को मेला के प्रदर्शनी सेक्टर में फीता काटकर इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

एनएसओ द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी में सांख्यिकी के महत्व और इसके प्रति लोगों को जागरुक करने के लिये उपयोगी जानकारी प्रदर्शित की गई है। साथ ही एनएसओ के सर्वेक्षणों एवं सर्वेक्षण के आधार पर होने वाले नीति निर्धारण से संबंधित जानकारी भी साझा की गई है। एनएसओ द्वारा सामाजिक आर्थिक मापदण्डों का मजबूत डाटा विकसित करने के उद्देश्य से वर्तमान में किए जा रहे सर्वेक्षण से संबंधित जानकारी भी बखूबी ढंग से प्रदर्शित की गई है।

प्रदर्शनी में राष्ट्रीय 61वाँ नगरीय सर्वेक्षण, सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण, असमाविष्ट क्षेत्र के उद्यमों का वार्षिक सर्वेक्षण, वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण, सेवा क्षेत्र, उद्यम का वार्षिक सर्वेक्षण, कृषि सर्वेक्षण, समय उपयोग सर्वेक्षण एवं पारिवारिक उपभोग व्यय सर्वेक्षण से संबंधित जानकारी प्रदर्शनी में देखी जा सकती है। इसके अलावा उपभोक्ता मूल सूचकांक सहित अन्य प्रकार की सांख्यिकीय जानकारी प्रदर्शनी में उपलब्ध है।

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने उदघाटन के बाद प्रदर्शनी का जायजा लिया और उसे जनउपयोगी बताया। इस अवसर पर एनएसओ के ग्वालियर क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख श्री गजेन्द्र सोनी ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (एनएसएस), भारत सरकार के सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यानवयन मंत्रालय के तहत कार्य करता है। एनएसओ द्वारा भारत भर में वैज्ञानिक विधियों का उपयोग करते हुए बड़े पैमाने पर सामाजिक व आर्थिक सर्वेक्षण किया जाता है। इस सर्वे के आधार पर सरकार नीतियों का निर्धारण करती है।

 

 

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
SPMCHP231-2 Image