कलेक्टर के एक्शन से अफसरों को टेंशन: अवकाश के दिन पहुंच गए अपने-अपने कार्यालय की सफाई करने
जबलपुर, यशभारत। कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने कुर्सी संभालते ही सबसे पहले शहर विकास की चर्चा की और काम भी उसी ढंग से शुरू किया। कुछ दिनों में कलेक्टर के कामों की प्रशंसा होने लगी, आमजन में भी उनके प्रति एक विश्वास जाग गया है। कलेक्टर जबलपुर को साफ स्वच्छ रख पूरे प्रदेश में अलग पहचान दिलाने में जुटे हुए हैं तो वहीं उनका कार्यालय ही इतना गंदा था कि कोई स्वच्छता टीम कार्यालय पहुंच जाती तो कलेक्टर के सारे किए कराए पर पानी फिर जाता। हालांकि समय रहते हुए कलेक्टर एक्शन मूड में आए और उन्होंने कार्यालय के अंतगर्त आने वाले सभी विभाग के दफ्तरों का दौरा किया। इस दौरान कुछ कार्यालयों में गंदगी नजर आई तो अधिकारियों को फटकार लगाई। इसी का नतीजा है कि शनिवार के अवकाश के दिन अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों की साफ-सफाई कराने पहुंचे।
कलेक्टर की सख्ती, कार्यालय की सफाई कराओ
कलेक्टर ने शुक्रवार को रजिस्ट्री कार्यालय, होमगार्ड,आदिम जाति कल्याण विभाग सहित अन्य कार्याालय का निरीक्षण करने के बाद आदेश जारी किए शनिवार को सभी विभाग प्रमुख कार्यालय पहुंचे और कार्यालयों में फैली गंदगी को दूर करें। कलेक्टर के निर्देश पर शनिवार की सुबह अतिरिक्त कलेक्टर विमलेश सिंह, एसडीएम रांझी ऋषभ जैन,मेघा पवार डिप्टी कलेक्टर, आशीष दीक्षित सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और उन्होंने विभिन्न कार्यालयों में सफाई अभियान चलाया।